जल्द ही लांच होगा OnePlus 5T का लिमिटेड एडिशन

12/11/2017 12:25:58 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन को लांच करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए है। मीडिया इनवाइट के मुताबिक, कंपनी वनप्लस 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन को 14 दिसंबर को मुंबई के IMAX Wadala में होने वाले इवेंट के दौरान पेश करेगी।
 
OnePlus 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच की HD डिस्प्ले ( रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल्स)
रैम  6GB, 8GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  20MP
बैटरी   3,300mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1
कनैक्टिविटी  वाई-फाई 8, ब्लूटुथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static