LG जल्द लांच करेगी अपना पहला ड्रोन फोन

11/11/2017 1:54:37 PM

जालंधरः साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी अपना पहला ड्रोन फोन लांच करने वाला है। मॉडर्नाइजेशन और रोबोट्स के युग में तकनीक उछाल पर है। LG एक अविश्वसनीय लेकिन आकर्षक ड्रोन फोन लांच करने जा रहा है। कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट 2 इन 1 ड्रोन फोन की घोषणा की है। ग्राहक इस फोन के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।  

 

कहा जा रहा है कि यह नया टेक ड्रोन फोन हवा में सैल्फी लेते समय या वीडियो बनाने के दौरान ग्लिड करने योग्य होगा। LG ने इस फोन को इस तरह बनाया है कि यह फोन 360 के एंगल पर ड्रिफ्ट कर सके। LG U+ सभी जगह आपका साथ देगा, चाहे आप हवा में हों या ग्राउंड पर। यह डिवाइस सेल्फ चार्जिंग और एक 5000cd की हाई इंटेंसिटी फ़्लैशलाइट से लैस होगा। LG ने इस प्रोजेक्ट को 505 BY LGU+ नाम दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static