एंड्रॉयड नॉगट के साथ लांच हुअा लेनोवो Tab 7 Essential टैबलेट

11/20/2017 12:39:43 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने नए टैबलेट लेनोवो Tab 7 Essential को लांच कर दिया है। इस टैबलेट की कीमत 79.99 डॉलर (लगभग 5,200 रुपए) रखी गई है। यह टैबलेट लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट पर ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

 

लेनोवो Tab 7 Essential के स्पेसिफिकेशनः

लेनोवो के Tab 7 Essential में 7-इंच का (1024x 600 पिक्सल) IPS LCD डिसप्ले दी गई है। इस टैबलेट में 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक MT8167D प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस टैबलेट मे 1जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। यह टैब एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static