जानें लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में क्यों शामिल नहीं किया जा रहा हेडफोन जैक
11/21/2017 9:45:59 PM

जालंधर- अाज के समय मार्केट में एेसे कई नए स्मार्टफोन्स अा रहे है, जिनमें पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। ये बदलाव यूजर्स को आकर्षित करने और टेक्नोलॉजी का विस्तार करने के लिए किए गए हैं। ऐसा ही एक बदलाव हेडफोन जैक को लेकर देखने को मिला है, जिसमें कंपनियां स्मार्टफोन में 3.5mm के ऑडियो जैक के शामिल नही कर रही है। अाइए जानते है इसके कारण के बारे में...
कारण
अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां स्लिम स्मार्टफोन्स लांच करने की होड़ में लगी हैं। ऐसे में स्लिम फोन पेश करने के लिए हेडफोन जैक हटाया जाता है। इसके अलावा कंपनियां अपने फोन्स में USB Type C को शामिल करना चाहती हैं और टेक कंपनियां लोगों को वायरलेस टेक्नोलॉजी की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए नया ट्रेंड लेकर आ रही हैं। जिसकी वजह से स्मार्टफोन्स में हेडफोन जैक को शामिल नही किया जा रहा है।