6,838 रुपए की कीमत के साथ लांच हुअा Honor 6 Play स्मार्टफोन

11/10/2017 5:08:40 PM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी हुवावे के ऑनलाइन ब्रांड ऑनर ने अपने हॉनर 6 Play स्मार्टफोन के 3जीबी रैम वाले वेरियंट को लांच कर दिया है। यह फोन कंपनी ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन केटेगरी में पेश किया है। कीमत की बात करें तो 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत लगभग 6,838 रुपए रखी गई है। इसके लिए प्रीआर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी सेल 11 नवंबर से शुरू होगी।

 

Honor 6 Play के फीचर्सः

 डिस्प्ले  5 इंच (रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर     क्वाड कोर Mediatek MT6737T प्रोसेसर
 रैम  3GB
 इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
 रियर कैमरा  8MP 
 फ्रंट कैमरा   5MP
 अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 6.0नॉगट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static