काइनेटिक ने नोर्टन मोटरसाइकिल्स के साथ किया समझौता
2017-11-11T11:49:39.42

जालंधर- काइनेटिक ग्रुप के मल्टी ब्रैंड सुपरबाइक्स वेंचर मोटोरोयाल ने नॉर्टन के साथ जॉइंट वेंचर बनाने को लेकर समझौता किया है। अब इस समझौते के तहत नॉर्टन मोटसाइकल्स को काइनेटिक ग्रुप के अहमदनगर स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा।
काइनेटिक ग्रुप के चेयरमैन अरुण फिरोदिया कहा कि भारत में नई मोटरसाइकल लांच करने का यह बेहतरीन समय है। ये बाइक्स बाजार में तूफान ला देंगी। उनका मानना है कि इन बाइक्स के स्टाइल, पैशन और ब्यूटी को देखकर लोग इसके दीवाने हो जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ मोटोरोयाल को भी ऐसी ही उम्मीद है।
बता दें कि इस समझौते के बाद जॉइंट वेंचर के तहत बाइक्स को भारत में न सिर्फ असेंबल किया जाएगा, बल्कि इन्हें एशिया के अन्य देशों में भी बेचा जाएगा। इन देशों में प्रमुख रूप से बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, मलयेशिया, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, कंबोडिया, सिंगापुर, श्री लंका, थाईलैंड और वियतनाम आदि देश शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन बाइक्स को 2018 के अंत तक लांच किया जा सकता है।