दिन की एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हैं यह फिटनैस ट्रैकर

12/26/2017 11:26:45 AM

जलंधर -चीन की टैक्नोलॉजी कंपनी रिवरसांग ने भारत में दो नए प्रोडक्ट बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किये हैं जिन को Wave BP और Wave Fit के नाम से पेश किया गया हैं। कीमत की बात करें तो Wave BP की कीमत 3,299 रुपए और Wave Fit की कीमत 2,199 रुपए रखी गई है। 
 
ख़ासियतः

इन फिटनैस ट्रैकर को यूजर्स की हैल्थ को ध्यान में रख कर तैयार किया गया हैं। फिटनैस ट्रैकर Wave BP में सैंसर लगे हुए हैं, जो ब्लड प्रेशर को ध्यान में रखने में सहायक है परन्तु Wave BP के प्रयोग से पूरे दिन की एक्टिविटीज को ध्यान में रखने के लिए तैयार किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्सः

फिटनैस स्मार्टवॉच के सर्कुलर डायल की मैमरी LCD टच्चसक्रीन के साथ फिट किया गया है। कंपनी का कहना है कि जिस की वजह से बेहतर बैटरी लाइफ और सनलायट की सुविधा प्रदान होती है। इस स्मार्टवॉच में 1इंच का (208x208 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले के टाप पर गोरिल्ला गिलास दिया गया है इस के साथ इस में IP68 भी दिया गया है, जिस की मदद के साथ कुछ समय के लिए यह वॉच के पानी में रहने पर कोई भी नुक्सान नहीं होता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static