Jio इन स्मार्टफोन्स पर दे रहा है 100GB तक डाटा
11/22/2017 11:45:37 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया के हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री डाटा ऑफर करने के लिए रिलायंस जियो ने HMD ग्लोबल के साथ साझेदारी की है। इस ऑफर के तहत नोकिया 8 और नोकिया 5 खरीदने वाले ग्राहकों को क्रमश: 100GB और 50GB डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। बता दें कि इस अॉफर को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में फिलहाल केवल Nokia 8 को शामिल किया गया है और दूसरे ग्रुप में Nokia 5 और मिड रेंज स्मार्टफोन्स को रखा गया है।
Nokia 5 के इस स्मार्टफोन पर अगर यूजर्स 309 रुपए या इससे ज्यादा रिचार्ज करवाते है तो उन्हें हर महीने 10 जीबी डाटा दिया जाएगा।
Nokia 8 डिवाइसेस को हर महीने 5जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा लगातार 10 महीने तक मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 31 अगस्त 2018 तक होगी।
बता दें कि अतिरिक्त डाटा को जियो अकाउंट में रिचार्ज कराने के 48 घंटे के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा। जिस भी जियो सिम कार्ड का उपयोग नोकिया 8 या नोकिया 5 में रिचार्ज कराने के लिए किया जाएगा वो क्रमश: 14 अक्टूबर 2017 और 1 नवंबर 2017 के बाद एक्टिवेट किया गया हो। साथ ही पुराना रिचार्ज किया गया डाटा भी नए नोकिया हैंडसेट में उपलब्ध करा दिया जाएगा।