अाइटेल ने लांच किया नया एस21 स्मार्टफोन, कीमत 5,999 रुपए

11/1/2017 4:00:57 PM

जालंधरः  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइटेल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन एस21 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और एलीगेंट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को खास तौर पर सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

 

आइटेल एस21 के फीचर्सः

  डिस्प्ले   5 इंच (रेजोल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल)
  प्रोसैसर  6-बिट 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसैसर  
   रैम       1GB
  इंटर्नल  स्टोरेज   16GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड  32GB
 रियर कैमरा    8MP 
  फ्रंट कैमरा   2MP/5MP
 बैटरी       2,700mAh
 कनैक्टिविटी   4जी VoLTE,  वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static