अाइटेल ने लांच किया नया एस21 स्मार्टफोन, कीमत 5,999 रुपए
11/1/2017 4:00:57 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइटेल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन एस21 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और एलीगेंट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को खास तौर पर सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
आइटेल एस21 के फीचर्सः
डिस्प्ले | 5 इंच (रेजोल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल) |
प्रोसैसर | 6-बिट 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसैसर |
रैम | 1GB |
इंटर्नल स्टोरेज | 16GB |
माइक्रोएसडी कार्ड | 32GB |
रियर कैमरा | 8MP |
फ्रंट कैमरा | 2MP/5MP |
बैटरी | 2,700mAh |
कनैक्टिविटी | 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी |