इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया हैशटैग फॉलो करने का फीचर

12/13/2017 3:00:03 PM

जालंधरः फेसबुक की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से अाप इंस्टाग्राम पर यूज होने वाले हैशटैग को फॉलो किया जा सकेगा। इस फीचर से यूजर्स को फोटो, विडियो और लोगों को सर्च करने में काफी अासानी होगी। हैशटैग को फॉलो करने के लिए टॉपिक का नाम लिखकर सर्च करना होगा। सही टॉपिक मिल जाने पर वहां दिख रहे फॉलो बटन पर क्लिक करके संबंधित व्यक्ति या पेज को फॉलो किया जा सकेगा।  

 

बता दें कि जिस व्यक्ति को अाप सर्च करेगें उस की तमाम पोस्ट अापको दिखती रहेंगी। फॉलो कर रहे व्यक्ति को छुपाने के लिए अाप प्राइवेसी सेटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अाप जिसे भी चाहें उसे अनफॉलो भी कर सकते है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static