फालतू ई-मेल से हैं परेशान हैं तो ऐसे करें ब्लॉक
1/1/2018 12:14:05 PM

जालंधरः अगर आप भी अपनी जी मेल पर आ रही फालतू ई-मेल से परेशान है तब तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप फालतू ई-मेल्स को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
- इसके लिए सबसे पहले अाप अपनी ईमल को लॉगिंन करें।
- जिस ईमेल भेजने वाली व्यक्ति को अापने ब्लॉक करना है, उसे सर्च करें।
- ईमेल ओपन करें।
- जिस व्यक्ति ने अापको ईमेल भेजी है उसके नाम/अड्रेस के नीचे दिख रहे तीर के निशान पर क्लिक करें।
- यहां से ब्लॉक 'Sender's name/address' विकल्प को चुनें और उसे ब्लॉक कर दें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग, लाडवा में शराब ठेका और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
