आइडिया के इस प्लान पर अब हर रोज मिलेगा 1.5जीबी डाटा
12/18/2017 1:17:27 PM

जालंधरः टेलीकॉम कंपनी Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ज्यादा डाटा देने के लिए प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 357 रुपए रखी गई है। इस प्लान में अब डाटा के साथ आउटगोइंग कॉल्स और एसएमएस भी फ्री में ऑफर किए जा रहे हैं। वहींं, कंपनी ने अपने इस प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किए है। बदलाव के बाद यूजर्स को हर दिन 1.5जीबी डाटा का अॉफर दिया जा रहा है।
357 रुपए का प्लानः
इस प्लान में अब यूजर्स को हर दिन 1.5जीबी डाटा 3जी स्पीड पर दिया जा रहा है। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी ऑफर किया जा रहा है, जिसमें लोकल कॉल, एसटीडी कॉल और रोमिंग में आउटगोइंग कॉल भी शामिल है। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को 100 एसएमएस भी ऑफर भी दिए जा रहे है। इस प्लान के आप ऑनलाइन रिचार्ज के साथ सेल्फ रिचार्ज भी कर कर सकते है। सेल्फ-रिचार्ज के लिए आपको *150*357 डायल करना होगा। जिसमें यूजर्स को 100 प्रतिशक कैशबैक और अतिरिक्त 1जीबी फ्री इंटरनेट डाटा शामिल है। बता दें कि यह अ़ॉफर आपको ‘My Idea’ एप्प और आइडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिचार्ज करने पर ही मिलेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग, लाडवा में शराब ठेका और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
