Idea ने Sony के साथ की साझेदारी, मिलेगा 60 जीबी अतिरिक्त डाटा
11/7/2017 6:35:45 PM

जालंधर- लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए आइडिया ने सोनी मोबाइल्स इंडिया के साथ साझेदारी की है जिसके तहत एक्सपीरिया आर1 और एक्सपीरिया आर1 प्लस स्मार्टफोन के साथ 60 जीबी डाटा मिलेगा। सोनी के इन बजट स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने के आख़िर में लांच किया गया था।
आइडिया सेल्युलर के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, ''सोनी के साथ साझेदारी कर हमें खुशी है और ग्राहकों को बेहतरीन 4जी अनुभव देने के लिए हम सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन के साथ 60 जीबी डाटा ऑफर कर रहे हैं।''
डाटा अॉफर
सोनी एक्सपीरिया आर1 और आर1 प्लस खरीदने वाले ग्राहकों को 300 रुपए या ज़्यादा का आइडिया रीचार्ज कराने पर 10 जीबी डाटा मिलेगा। इस ऑफर का फायदा छह रीचार्ज के लिए लिया जा सकता है। इस तरह कुल 60 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा।