हुंदै ने 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन में पेश की वरना, कीमत 7.79 लाख
1/10/2018 4:45:51 PM

नई दिल्लीः वाहन निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी मध्यम आकार की प्रीमियम सेडान कार वरना के दो नए संस्करणों को 1.4 लीटर इंजन के साथ पेश किया। दिल्ली में इसकी शोरूम पर कीमत 7.79 लाख और .0 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में नई पीढ़ी की वरना पेश की थी। वर्तमान में कंपनी 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों की बिक्री कर रही है। एचएमआईएल के बिक्री और विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि 1.4 लीटर काप्पा डूएल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन की नई पीढ़ी की वरना प्रदर्शन और ईंधन की बचत करने की खूबी का सही मिश्रण है। कंपनी का दावा है कि वरना का नया संस्करण 100 पीएस का पावर आटपुट और 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ये दोनों ई और ईएक्स माडल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किए गए हैं। वरना के 1.6 लीटर पेट्रोल संस्करणों की कीमत 9.68 लाख से 12.48 लाख रुपए जबकि 1.6 लीटर डीजल संस्करणों की कीमत 9.42 लाख से 12.87 लाख रुपए के बीच है।