लांच से पहले हुवावे के इस स्मार्टफोन की लाइव इमेज और स्पेसिफिकेशन हुए लीक
12/12/2017 2:54:23 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Huawei Enjoy 7S को लांच करने वाली है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन के लाइव इमेज और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि दूसरी मार्केट में इस डिवाइस को दूसरे नाम से पेश किया जाएगा। उदहारण के तौर पर Enjoy 7 Plus को भारत में Holly 4 Plus और दूसरी मार्केट में Huawei Y7 Prime के नाम से पेश किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 5.65-इंच (2160 x 1080) रेजोल्यूशन के साथ पेश होगा। इस चिपसेट के साथ फोन में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल कॉन्फिग्रेशन के साथ होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,900mAh बैटरी होगी। हुवावे के Enjoy 7s स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।