6 जीबी रैम से लैस होगा अॉनर का यह बेज़ल लेस स्मार्टफोन

11/24/2017 4:34:40 PM

जालंधरः हुवावे की सब ब्रांड कंपनी ऑनर जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन आॅनर वी10 को लांच करेगी। कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को 28 नवंबर को लांच करेगी।  वहीं अब लांच से पहले ही इस फोन को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे आॅनर वी10 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 29,500 रुपए हो सकती है।  

 

ऑनर V10 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच की डिस्प्ले
प्रोसैसर  Kirin 970 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB/128GB
रियर कैमरा  16MP/20MP
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0
कनैक्टिविटी  4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static