5 दिसंबर को भारत में लांच होगा ऑनर 7X
11/29/2017 5:12:43 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2017_11image_17_12_313665685gj.jpg)
जालंधरः हुआवे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर भारत में 5 दिसंबर को 'ऑनर 7X' स्मार्टफोन लांच करने के लिए तैयार है। इस बात की पुष्टि ऑनर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर की है। अमेजन इंडिया पर ऑनर 7X के लिए बने पेज पर लिखा है कि ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से 7 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ आता है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऑनर का यह स्मार्टफोन इससे पहले पिछले महीने चीन में लांच हो चुका है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किए हैं, जिसमें 4GB रैम व 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले की कीमत 1299 युआन, 4GB व 64GB इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 1699 युआन है, जबकि 4GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 1999 युआन है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.93-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है और इसमें स्क्रीन अस्पैक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें कंपनी का 2.36GHz किरिन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व माली T830-MP2 GPU है। इसमें 4GB रैम और 32GB/64GB/128GB इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें एक 16-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सैटअप है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट सिस्टम पर अधारित है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें हाइब्रिड डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS आदि हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340mAh की फास्ट चार्जिंग बैटरी है।