जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 7X स्मार्टफोन

12/13/2017 5:11:21 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी हॉनर जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X को भारतीय मार्केट में लांच कर सकती है। वहीं, पहले वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 15,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को अाप गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते है।
 

इसके अलावा अापको बता दें कि अमेजन इंडिया के माध्यम से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ यह फोन कुछ सेकंड में ही आउट ऑफ स्टाक हो गया था। जिसके बाद कंपनी दूसरी बार फ्लैश सेल के लिए तैयार है। यह सेल अमेजन इंडिया पर कल यानि 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी।

 Honor 7X के फीचर्सः

 डिस्प्ले      5.93 इंच 
 प्रोसैसर  ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसैसर
 रैम    4GB
 रियर कैमरा       16MP/2MP
 फ्रंट कैमरा   8MP
 अॉपरेटिंग सिस्टम      एंड्रॉयड 7.0नॉगट
   बैटरी    3,340mAh
 कनैक्टिविटी   ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GPS 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static