गोप्रो हीरो6 एक्शन कैमरा की कीमत में हुई भारी कटौती

1/12/2018 1:26:53 PM

जालंधरः गोप्रो ने पिछले साल गोप्रो हीरो6 एक्शन कैमरे को 45,000 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। वहीं, अब इस कैमरे की कीमत में 8000 रुपए की कटौती की गई है। कटौती के बाद अाप इसे 37,000 रुपए की कीमत में खरीद सकते है। गोप्रो का ये एक्शन कैमरा 4K वीडियोज को 60fps और 1080p वीडियोज को 240fps की क्षमता के साथ है। इसमें 2 इंच की टच डिस्प्ले दी गई है। वहीं, यह कैमरा 33 फीट की वॉटरप्रूफ क्षमता के साथ अाता है। 

 

इसके अलावा इस एक्शन कैमरा में ग्रोप्रो का कस्टम डिजाइन किया गया GP1 प्रोसैसर है, जो डायनैमिक रेंज और लो-लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इस एक्शन कैमरा में ऑडियो के लिए स्टीरियो ऑडियो रिकॉर्डिंग और एंडवास्ड विंड नॉयज रिडक्शन क्षमता है। इसकी ऑफलोड स्पीड 5GHz वाई-फाई के माध्यम से तीन गुना कहीं अधिक है, जिसके साथ RAW और HDR फोटो मोड शामिल हैं। वहीं, इसमें एक्सेलरोमीटर, जिअरोस्कोप और GPS फंक्शैनेलिटी आदि भी शामिल हैं। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static