गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए पॉर्नोग्राफी एड दिखाने वाले 60 गेमिंग एप्स

1/14/2018 6:06:51 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपने प्ले स्टोर में से 60 से ज्यादा गेम्स हटा दिए हैं। इसके पीछे का कारण बताते हुए कंपनी ने बताया है कि इजरायल की सॉफ्टवेयर सुरक्षा कंपनी चेकपॉइंट सॉफ्टवेयर ने बताया था कि गूगल प्ले स्टोर में मौजूद बच्चों के कुछ गेम्स में ऐसे विज्ञापन दिख रहे हैं जिन्में अश्लील तस्वीरें बनी हुई हैं। ये अश्लील विज्ञापन लोगों को क्लिक करने पर मजबूर करते हैं और इससे फेक एप्लीकेशन डॉउनलोड हो जाती हैं।

 

इजराइली कंपनी का ये भी कहना है कि अश्लील तस्वीरें दिखा कर एप्प डाउनलोड करवाने के अलावा ये यूजर का डाटा भी चोरी करते थे। हालांकि गूगल का कहना है कि उसकी एंड्रॉयड सिक्योरिटी यूजर के चलते यूजर का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है।

 

बता दें कि गूगल ने कहा कि, 'हमने प्ले स्टोर में से ये सभी एप्स डिलीट कर दिए हैं। हम आगे भी ऐसी सभी एप्स पर नजर रखेंगे कि किसी तरह का अश्लील या खतरनाक कंटेंट फोन में न जा सके। इसके साथ ही हम चेक पॉइंट का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने यूजर की सेफ्टी का ध्यान रखा।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static