Google Maps में शामिल होगा नया फीचर, मंजिल आते ही मिलेगी नोटिफिकेशन
12/16/2017 9:00:40 PM

जालंधर- गूगल मैप्स में जल्द ही एक नया फीचर एड होने जा रहा है जोकि यात्रा के दौरान आपको आपकी मंजिल आते ही मैसेज भेजेगा। रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो अक्सर भीड़-भाड़ या किसी अन्य कारण से अपना स्टेशन देखना भूल जाते हैं और आगे निकल जाते हैं। गूगल वैसे तो आपको पूरे रास्ते हर मोड़ की जानकारी देता है लेकिन अब यह नया फीचर आपको आपकी मंजिल आने पर भी पुश नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट करेगा।
वहीं इस फीचर के तहत आपको गूगल मैप में उस जगह का नाम डालना होगा जहां आप जाना चाहते हैं और उसके बाद मैप आपको रास्ता बताने के साथ ही मंजिल पहुंचने पर मैसेज भेजकर अलर्ट करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस फीचर को जल्द ही यूजर्स के लिए पेश करेगी।