Goibibo ने व्हाट्सएप्प के साथ की साझेदारी, अब फ्लाइट बुक करना और भी आसान

2018-01-19T05:53:32.553

जालंधरः Goibibo ने लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प के साथ साझेदारी कर एक नए इंटिग्रेशन की घोषणा की है। इस इंटिग्रेशन के बाद व्हाट्सएप्प यूजर्स फ्लाइट की सीट को सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की मदद से बुक कर पाएंगे। Goibibo का कहना है कि फ्लाइट बुक होने के बाद केवल कुछ उपयोगकर्ता वास्तव में सीट आरक्षित करने के लिए मल्टी-स्टेप प्रक्रिया में शामिल होते हैं।

 

Goibibo में, उपयोगकर्ताओं को अपने बुकिंग के माध्यम से ‘My Bookings’ सेक्शन में जाने की जरूरत पड़ेगी और फिर सीटें आरक्षित करने के लिए वह व्हाट्सएप्प इंटिग्रेशन सेवा का लाभ उठा सकेंगे। सर्विस प्रोवाइडर बॉट अनुभव को अपना पाएंगे।

 

Goibibo व्यापार प्लेटफॉर्म के लिए व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर रहा है ताकि उपयोगकर्ता बुकिंग को टिकट की पुष्टि के प्रावधान और उनके टिकट की पीडीएफ कॉपी शामिल कर सकें। यह इंटिग्रेशन BookMyShow के समान है, जिसमें टेक्स्ट मैसेज के बजाए व्हाट्सएप के माध्यम से टिकट बुकिंग कॉन्फर्मेशन को भेजने के लिया अपनाया था।

Punjab Kesari