जल्द ही भारत में लांच होगा जियोनी एम7 पावर स्मार्टफोन
11/10/2017 4:11:36 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन एम7 पावर को चीन में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी इसे 15 नवंबर को भारतीय बाजार में पेश करेगी और अब जियोनी ने लांच इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि जियोनी नई दिल्ली में 15 नवंबर को शाम 6 बजे एक इवेंट का आयोजन कर रही है। कंपनी ने इनवाइट में हैशटैग #MpowerwithGionee का भी इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने #MpowerwithGionee हैशटैग को अपने सोशल मीडिया से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपए है और इस स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में अॉप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 इंच का 18:9 फुलव्यू डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नपैड्रैगन 435 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।