12,999 रुपए की कीमत के साथ पेश हुअा गेमिंग हैडसेट
1/13/2018 9:44:06 AM

जालंधरः ताइवान की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी एसर ने अपने प्रीडेटर गालेया 500 गेमिंग हैडसेट को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस हैडसेट की कीमत 12,999 रुपए रखी है। यह हैडसेट ट्रहार्मनी 3डी साउंडस्केप टेक्नॉलजी’ के साथ आता है जो एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
वहीं, एसर ने भारत में गालेया 500’ गेमिंग हैडसेट और ‘सेस्टस 500’ गेमिंग माउस लांच किए है। बता दें कि गेमिंग हैडसेट प्लेयर्स के सिर की दिशा को भांपकर उसी अनुरूप आवाज का अनुभव कराता है। सेस्टस 500’ गेमिंग माउस को कंपनी ने 4,599 रुपए की कीमत के साथ बाजार में पेश किया है।