FREE में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हुई 120 रुपए वाली शानदार एप्प
11/27/2017 11:34:11 AM
जालंधरः अगर अापको स्मार्टफोन मे समय समय पर नोट्स बनाने में समस्या हो रही है तो अापके लिए Clipboard Manager Pro एप्प को 120 रुपए में प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि अाज इसे प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध कर दिया गया है। यानी अाप इसे फ्री में डाउनलोड कर उपयोग में ला सकते है।
अापको बता दें कि अाप इस एप्प में अनलिमिटेड नॉटस को सेव कर सकते है इसमें अॉटोमैटिकली सेव की अॉप्शन भी दी गई है यानी अाप इस एप्प में जो भी लिखेंगें वो अपने अाप ही सेव होता जाएगा। ऩॉटस की सख्या बढने पर अाप इसमें दी गई सर्च कैटेगरी के जरिए ढूंढ सकते है और उसे अपने सहयोगियों के साथ भी शेयर कर सकते है।

