क्रिसमस के मौके पर सस्ती कीमत में खरीद सकते है ये स्मार्टफोन
12/25/2017 2:00:40 PM

जालंधरः क्रिसमिस के मौके पर हुवावे की सब ब्रांड कंपनी हॉनर के Honor 9i, Honor 8 Pro और Honor 6X स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से आकर्षक डील के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें कि ग्राहको को लुभाने के लिए फ्लिपकार्ट पर हॉनर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि हॉनर 8 प्रो हैंडसेट 4,000 रुपए सस्ते में मिल जाएगा। वहीं, हॉनर 8 प्रो फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि आम तौर पर यह 29,999 रुपए में मिलता है। इस फोन पर 18,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
वहीं, हॉनर 9आई की अोरिजनल कीमत 17,999 रुपए थी, लेकिन अाज अाप इसे 15,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते है। हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन को भारत में इसी साल लांच किया था। इसके 32 जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपए में बेचा जा रहा है। यह फोन आम तौर पर 11,999 रुपए में उपलब्ध रहता है, यानी छूट 2,000 रुपए की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग, लाडवा में शराब ठेका और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
