तलाक-संबंधित सहायता के लिए भारत में लांच हुई पहली 24×7 एप्प

11/26/2017 4:27:44 PM

जालंधर- भारत की एक प्रसिद्ध Divorce वकील वंदना शाह ने Divorcekart नामक की एक नई एप्प को जारी किया है। यह एप्प एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है और इससे अपनी पत्नियों से अलग होने की मांग करते समय यूजर्स को उनके अधिकार समझने में मदद मिलेगी।

 

इस एप्प में कानूनी जानकारी प्रदान करने के अलावा, 24 × 7 चैट का विकल्प भी शामिल किया गया है। वहीं यूजर्स को अदालत की कार्यवाही के बारे में सूचित किया जाएगा। बता दें कि एप्प में यूजर्स की निजी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा और उनका डाटा किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static