14 नवंबर को भारत में लांच होगा Scorpio का फेसलिफ्ट मॉडल
11/10/2017 3:38:55 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा 14 नवंबर को स्कॉर्पियो के नए मॉडल को लांच करने जा रही है। बता दें कि लॉन्चिंग से पहले महिंद्रा ने भारतीय सड़कों पर काफी समय तक इस अपडेट एसयूवी का परीक्षण किया है। अपडेट की गई इस नई स्कॉर्पियो में बाहरी डिजाइन के साथ साथ कई छोटे परिवर्तन किए गए हैं।
फीचर्स
नई कार में 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया है, जोकि 138bhp की पावर को जनरेट करता है। स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट पर ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स शामिल होंगे।
वहीं स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट पर ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स शामिल होंगे जो मौजूदा मॉडल से अधिक हैं। लेकिन आटो गियरबॉक्स जापानी फर्म ऐसिन सिकी द्वारा निर्मित एक नई यूनिट होगी। नया ट्रांसमिशन आउटगोइंग मॉडल की तुलना में अधिक उत्तरदायी होगा।वहीं अगर बात करें इस नई मॉडल के डिजाइन की तो इसमें कोई भी बड़ा परिवर्तन नहीं किया गया है।