जल्द Facebook पेश करेगी अपना यह फीचर, जानें डिटेल

12/16/2017 4:38:06 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की योजना बना रही है, जिसका नाम Snooze है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने न्यूज फीड में दिख रहे कंटेंट को नियंत्रित कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इसे अगले हफ्ते तक यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।


नया फीचर 

इस फीचर में यूजर किसी पेज, ग्रुप या यूजर को टेम्परेरी अनफॉलो कर सकता है। ये अवधि 30 दिनों की होगी, जिसमें किसी कंटेंट को अपने वॉल और न्यूज फीड पर नहीं देख पाएगा। ये फीचर आपको पोस्ट के टॉप राइट साइड में ड्रॉप डाउन मैन्यू में नजर आएगा।

 

वहीं इस फीचर को एक्टिव करने के बाद यूजर को अपने न्यूज फीड में उस ग्रुप, पेज या यूजर का कंटेंट लिमिटेड पीरियड में नहीं नजर आएगा। ये फीचर यूजर को उसके न्यूज फीड को कंट्रोल करने का अधिकार देता है। फेसबुक के इस फीचर के जरिए आप सिर्फ वहीं देख सकेंगे जो आप देखना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static