Facebook ने पेश किया यह नया टेंपररी बायो फीचर

12/23/2017 5:00:44 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपनी यूजर्स के एक नया फीचर पेश किया  है, जिससे आप अपनी प्रोफाइल पर टेंपररी बायो लगा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी यह फीचर कुछ देशों के लिए रिलीज़ किया है लेकिन संभव है कि आने वाले दिनों में इसे और देशों के लिए भी जारी किया जा सकता है।

 

 

जानकारी के मुताबिक The Next Web के सोशल मीडिया डायरेक्टर मैट नैवारा ने यह फीचर देखा है जिसमें यूजर्स कुछ समय के लिए अपना टेंपररी बायो लगा सकते हैं। जैसे ही इस बायो का टाइम पीरियड खत्म हो जाएगा तो यूजर्स की प्रोफाइल पर विजिटर को पुराना बायो ही दिखने लगेगा। 

 

वहीं इसमें यूजर्स को 1 घंटा, 1 दिन, 1 वीक, कस्टम और नो एक्सपायरी की टाइम लिमिट मिलेगी। एक बार टेंपररी बायो लगाए जाने के बाद यूजर की फेसबुक प्रोफाइल पर यह विजिटर्स को दिखने लगेगा। एक बार टेंपररी बायो लगाने के बाद यूजर्स इसके टाइम पीरियड को बदल भी सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static