Chromebook प्रो की बैकलिट कीबोर्ड को जल्द ठीक कर सकता है सैमसंगः रिपोर्ट

11/25/2017 2:47:32 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए डिचेबल टू इन वन क्रोमबुक पर कार्य कर रही है, जिसे जल्द Chromebook Pro/Plus के नाम से पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह डिवाइस एक शानदार डिसप्ले से लैस है, इसका डिजाईन काफी शानदार है साथ ही यह काफी तेज काम करता है। हालाँकि एक फीचर जिसकी इसमें कमी नजर आती है, वह है इसमें एक बैकलिट कीबोर्ड का न होना।


 
जानकारी के लिए बता दें कि बैकलिट कीबोर्ड के न होना एक बड़ी चूक कही जा सकती है, खासकर जब आपको एक डिवाइस काफी ज्यादा कीमत में मिल रहा हो तब तो परेशानी और ज्यादा बड़ी हो जाती है, और इस तरह के फीचर की कमी कभी कभी बहुत बड़ी लगती है। जानकारी सामने आ रही हैं कि इस समस्या को जल्द ही हल किया जा सकता है लेकिन अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


 
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static