CES 2018: Western Digital ने लांच किए नए SSD ड्राइव
1/10/2018 11:48:30 AM

जालंधरः लॉस वेगास में चल रहे कंस्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो (CES) 2018 में CES पर तीन नए प्रोडक्ट पेश किए है, जिसमें वायरलेस SSD, कॉम्पैक्ट rugged SSD और एक हाई-कैपेसिटी USB ड्राइव शामिल हैं। यह SSD कार्ड 65MB/s तक स्पीड को रिड कर सकता है। इस डिवाइस में कैमरे से फोटो और वीडियो को आसानी लोड करने के लिए वन-टच कॉपी बटन दिया गया है। इसमें बैकअप लेने के बाद, फोटो, वीडियो और दूसरे कंटेंट को अपने 802.11ac वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल करके वायरलेस रूप से एक्सेस कर सकते है।
अगर अाप इसे लगातार इस्तेमाल करते है तो ये अापको घंटे का बैटरी बैकअप देगी। इस यूएसबी का इस्तेमाल करके अाप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को चार्ज करने के लिए 6,700एमएएच की बैटरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसके 250 जीबी मॉडल की कीमत 230 डॉलर रखी गई है। वहीं, 2टीबी मॉडल की कीमत 800 डॉलर रखी गई है।
USB-C SanDisk Extreme Portable SSD की बात करें तो यह हल्के बारिश या धूल से अापको बचा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसके 250जीबी वाले वेरियंट की कीमत 100 डॉलर और 2टीबी वाले की कीमत 700 डॉलर रखी गई है।
SanDisk Ultra फिट की बात करें तो यह दुनिया का सबसे छोटा 256जीबी USB फ्लैश ड्राइव है। इसमें 16जीबी मॉडल की कीमत 22 डॉलर और 256जीबी मॉडल की कीमत 150 डॉलर रखी गई है।