CES 2018: अापकी सेहत का ध्यान रखेगी यह स्मार्ट बोतल

1/9/2018 2:00:26 PM

जालंधरः लॉस वेगास में चल रहे कंस्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो (CES) 2018 में एक स्मार्ट बोतल को दिखाया गया है। जिसको LifeFuels smart bottle के नाम से पेश किया गया है। यह बोतल अापकी सेहत का ध्यान तो रखेंगी ही और अापने कितना पानी पिया है यह भी बताएंगी। इस बोतल की कीमत 9500 रुपए रखी गई है और इस बोतल में स्मार्ट सेंसर भी लगाए गए है। 

 

इसके अलावा यह बोतल अापके पानी को भी स्वादिष्ट बना देती है। इस बोतल में नीचे की तरफ कुछ छोटी बोतलें लगाई जाती हैं जो पानी को अलग-अलग स्वाद देती हैं। वहीं, यह बोतल  पानी में जरूरत मंद विटामिन और पोषक तत्वों को शामिल करती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static