CES 2018: क्वालकॉम ने वायरलेस ऑडियो के लिए पेश किए ब्लूटुथ SoC

1/9/2018 10:48:33 AM

जालंधरः लॉस वेगास में चल रहे कंस्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो (CES) 2018 में  क्वालकॉम ने चिप (एसओसी) पर एक इंटिग्रेटेड ब्लूटुथ ऑडियो सिस्टम की घोषणा की है। CC5100 सीरीज में ब्लूटुथ 5 ड्यूल-मोड रेडियो, लो पावर ऑडियो, एप्लिकेशन सबसिस्टम और इंटिग्रेटेड एक्टिव नोइस कैंसिलेशन (ANC) बिल्ट इन होगा। इस चिप से वायरलेस ऑडियो डिवाइस का साइज और कीमत कम हो जाएगी। 
 

इसके अलावा क्वालकॉम वॉयस और म्यूजिक बिजनेस के SVP Anthony Murray का कहना है कि QCC5100 सीरीज ईयरबड्स और बायोमेट्रिक सेंसिंग के लिए नए रास्ते खोलेगी। वहीं, Murray ने कहा कि यह प्रोडेक्ट छोटे और अधिक बुद्धिमान बनते हैं। यूजर्स इन्हें सिर्फ गाने सुनने या फोन कॉल करने के लिए इस्तेमाल करता है।
 

इसके अतिरिक्त, कंपनी ने पावर कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए होंडा के साथ साझेदारी की है।  इतना ही नहीं इस प्रेस कॉनफ्रेंस में फ्लैगशिप डिवाइस के लिए गूगल, एचटीसी, सोनी और सैमसंग के साथ रेडियो फ्रिक्यूंसी फ्रंट-एंड (RFFE) प्लेटफॉर्म और वॉयस यूआई के लिए अमेजन Alexa, गूगल असिस्टेंट व माइक्रोसॉप्ट Cortana के साथ साझेदारी की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static