CES 2018: 3GB रैम के साथ Asus ने लांच किया नया स्मार्टफोन

1/9/2018 2:20:35 PM

जालंधरः लॉस वेगास में चल रहे कंस्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो (CES) 2018 में Asus ने अपने Zenfone Max Plus (M1) स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14,500 रुपए रखी गई है। इसे आप इसकी सेल के समय दो रंगों में खरीद सकते हैं, इस स्मार्टफोन को आप Azure Silver और Deepsea Black रंगों में ले चुके हैं।
 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें  5.7-इंच की IPS FHD+ डिस्प्ल दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल्स है। इसमें मीडियाटेक MT6750T प्रोसैसर 
दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2GB रैम और 3GB रैम ऑप्शन में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 2GB/3GB रैम और 16GB/ 32GB स्टोरेज दी जा रही है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस को 256GB तक बढाया जा सकता है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें में एक ड्यूल कैमरा सेटअप 16+8MP दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4130mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static