FREE में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हुई 120 रुपए वाली Wallzy Pro एप्प
11/30/2017 1:40:32 PM
जालंधरः अगर अाप अपने स्मार्टफोन में बैकग्राउड को बदलने की सोच रहे है तो अापके लिए Wallzy Pro एप्प को 120 रुपए में प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि अाज इसे प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध कर दिया गया है। यानी अाप इसे फ्री में डाउनलोड कर उपयोग में ला सकते है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस एप्प में 18000 से ज्यादा वॉलपेपर दिए गए है। इसमें ब्लर पेपर दिए गए है। वहीं, इसमें फिल्टर दिए गए जिससे अाप अपनी तस्वीरों के कलर को चेज कर सकते है और तस्वीरों को एडिट कर सकते है। इस एप्प में नेचर स्पेस जैसे फीचर भी दिए गए है। बता दें कि इस एप्प को अाप एंड्रॉयड 4.1 और इसके ऊपर के वर्जन पर इंस्टॉल कर सकते है।