4,030mAh बैटरी से लैस लांच हुआ Asus Pegasus 4S स्मार्टफोन

11/2/2017 3:50:12 PM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी असूस ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन Pegasus 4S के नाम से लांच किया है। हालांकि कंपनी ने अभी इनकी कीमत व उपलब्धता से संबंधी किसी जानकारी की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन गिजचाइना की रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स के साथ है, जिसमें एक वेरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है।

 

असूस Pegasus 4S के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 इंच (रेजल्यूशन 1440x720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वालकॉलम स्नैपड्रेगन 1.4GHz 435 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  3GB/4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
रियर कैमरा  18MP/8MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4030mAh
कनैक्टिविटी  4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, ऑडियो जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static