अब 17,999 रुपए में खरीद सकते है Apple iPhone SE
12/26/2017 10:27:38 AM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल iPhone SE को भारत में मिलने वाला सबसे अफोर्डेबल iPhone कहा जा सकता है। बता दें कि अगर आप iPhone SE को काफी समय से लेने की सोच रहे हैं, और ले नहीं पा रहे हैं, क्योंकि आपको इसकी कीमत ज्यादा लग रही है, तो अब आपके लिए इसे खरीदने के सबसे शानदार मौका है।
जानकारी के लिए बता दें कि 26,000 रुपए वाले इस स्मार्टफोन की कीमत में 8,000 रुपए की कटौती की गई है। कटौती के बाद अब अाप इसके 32 जीबी वेरियंट को 17,999 रुपए की कीमत मेें अाज अमेजन पर खरीद सकते है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करेेेें तो इसमें 4-इंच की 640×1136 पिक्सल की डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा यह A9 चिप पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में अापको 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज भी मिल रही है। कैमरे की बात करें तो इसमें एक 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5-एलिमेंट लेंस और ट्रू टोन फ़्लैश के साथ मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 1.2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।