Nokia 8 के लिए जारी हुआ Android Oreo का अपडेट

11/24/2017 10:15:59 PM

जालंधर- एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 8 के लिए Android Oreo का अपडेट जारी कर दिया है। Nokia 8 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे हाल ही में भारत में भी लांच कर दिया गया है और लांच के समय ही कंपनी ने कहा था कि इसे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन का अपडेट जल्दी मिलेगा।

 

कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो के मुताबिक Nokia 8 में Android Oreo का अपडेट अगले दो दिनों में मिलना शुरू होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि कुछ ऑपरेटर्स अभी भी सॉफ्टवेयर रिव्यू कर रहे हैं, इसलिए इसमें हफ्ते भर का समय लग सकता है और एक से दो दिन में आपके स्मार्टफोन पर नए अपडेट का नोटिफिकेशन मिलेगा और आप Oreo के साथ अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर सकते हैं।  

 

बता दें कि दावा किया जा रहा है कि Nokia 6 और Nokia 5 में भी जल्द ही Android Oreo अपडेट मिलेगा और  इसके लिए जल्द ही बीटा लैब्स की शुरुआत की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static