Ambrane ने नए ब्लूटुथ स्पीकर किया लांच
12/13/2017 12:02:50 PM

जालंधरः भारतीय उपकरण निर्माता कंपनी Ambrane ने अपने नए अॉडियो डिवाइस को लांच कर दिया है, जिस का नाम BT 2000 है। यह एक क्यूब शेपड साइज वाला ब्लूटुथ स्पीकर है, जो 6 घंटियां तक 360 डिग्री अाउटपुट देने में समर्थ है। ब्लूटुथ के इलावा BT 2000 स्पीकर में AUX इन पोर्ट दिया गया है। Ambrane BT 2000 स्पीकर 999 रुपए की कीमत के साथ देशभर के मशहूर स्टोरों पर उपलब्ध है।
Ambrane BT 2000 स्पीकर की ब्लूटुथ रेंज 10 मीटर है। इस डिवाइस में 5 वॉट स्पीकर अाउटपुट और कानफ्रंस कॉल के लिए माइक्रोफोन भी मौजूद है। इस डिवाइस में 400mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 मीटर की दूरी पर लगातार 6 घंटे म्यूजिक प्लेबैक की सहूलत देती है। यह डिवाइस ब्लैक और ब्लू कलर अॉप्शन में उपलब्ध है।