एयरटेल ने पेश किया नया Celkon Star 4G+ स्मार्टफोन
12/23/2017 10:27:53 AM
 
            
            
            
            
            जालंधरः टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने सेल्कॉन के साथ मिलकर "मेरा पहला 4G स्मार्टफोन" के तहत नया स्मार्टफोन 'सेल्कॉन स्टार 4G प्लस' पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1249 रुपए है। अगर अाप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आपको सबसे पहले 2749 रुपए कंपनी को डाउन पेमेंट या भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा यानी अब इस स्मार्टफोन की कीमत आपको 1249 रुपए पड़ेगी।
बता दें कि एयरटेल की तरफ से 1500 रुपए का कैशबैक पाने के लिए आपको 169 रुपए प्रति महीना रिचार्ज अगले 36 महीनों (3 साल) तक कराना होगा। जब आप 18 महीनों तक कंपनी के रिचार्ज नियम को पूरा कर लेंगे तो तब आपको कंपनी की तरफ से 500 रुपए कैशबैक दे दिया जाएगा और फिर इसी तरह बाकी 1000 रूपए कैशबैक अगले 18 महीनों में आपको दिया जाएगा।
 
सेल्कॉन स्टार 4G प्लस स्पेसिफिकेशंसः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले है। ये स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर पर चलता है। वहीं, इसमें 512MB रैम और 4GB इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 3.2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई, FM रेडियो, ब्लूटुथ, GPS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट आदि की सुविधा है।
  
 


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            