Airtel ने पेश किया वन डे प्लान, मिलेगा 1 जीबी डाटा

12/18/2017 6:55:38 PM

जालंधर- पिछले साल रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में किफायती प्लान पेश करने की जंग जारी है। इसी बीच एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूज़र के लिए नया किफायती डाटा पैक पेश किया है। इस डाटा पैक की कीमत 49 रुपए है और रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए 1 जीबी 3जी/ 4जी डाटा मिलेगा। बता दें कि इस डाटा को सिर्फ एक दिन में इस्तेमाल करना होगा।

 

पैक डिटेल्स

49 रुपए वाले प्लान से रिचार्ज कराने के लिए एयरटेल प्रीपेड यूज़र को मायएयरटेल एप्प पर जाना होगा। इसके बाद 'View Best Offers' पर क्लिक करके डाटा सेक्शन में नए पैक को खोजा जा सकता है। बता दें कि एयरटेल का नया 49 रुपए वाला डाटा पैक अभी सिर्फ चुनिंदा मोबाइल यूज़र के लिए उपलब्ध है, और चुनिंदा सर्कल में भी। यह प्लान उन यूज़र को लुभाएगा जिन्हें आपात स्थिति में डाटा की ज़रूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static