फेसबुक में जल्द ही पेश होगा एक नया फीचर
11/24/2017 12:28:41 PM

जालंधरः दिग्गज सोशल साइट फेसबुक काफी दिनों से स्नैपचैट से प्रभावित हो रहा है और इसके कई सारे फीचर्स को पहले भी कॉपी कर चुका है। इन फीचर में मेसेंजर, लाइव फेस फिल्टर्स और टेक्स्ट ऑन इमेज शामिल है। बता दें कि अब फेसबुक स्नैपचैट के स्ट्रीक्स (Streaks) फीचर को टेस्ट कर रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स के लिए मेसेजिंग को मजेदार बनाने के लिए फेसबुक इसकी टेस्टिंग कर रहा है। इसमें आपने जिस भी यूजर से 3 दिन चैटिंग की है उसके सामने एक काउंटर दिखाता रहता है कि आप उससे कितने दिनों से चैटिंग की है। बता दें कि यह फीचर अभी टेस्टिंग में है इसलिए इसे अभी यूजर्स ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग, लाडवा में शराब ठेका और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
