16 जीबी रैम से लैस है HP Spectre x360 लैपटॉप

11/26/2017 10:03:01 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपने नए लैपटॉप Spectre x360 को पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 1499 डॉलर रखी गई है। यह लैपटॉप काफी स्लिम और हल्का है और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। 

 

HP Spectre x360 के स्पेसिफिकेशंसः

HP Spectre x360 का यह लैपटॉप 13.3 इंच की फुल HD आईपीएस डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल्स है। HP Spectre x360 लैपटॉप  i7-8550U CPU और 16 जीबी एलपीDDR4 रैम के साथ लैस है। इस लैपटॉप में 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज भी दी गई है। 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई कवर, थर्डबॉल्ट और यूएसबी सी पोर्ट, ट्रू व्हिसन फ्रंट कैमरा, गोरिला ग्लाल जैसे फीचर्स शामिल है। HP Spectre x360 लैपटॉप लेटेस्ट विंडो 10 पर आधारित है और यह फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static