Xiaomi ने लांच किया Mi Max स्मार्टफोन
6/30/2016 4:21:14 PM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Mi Max स्मार्टफोन को 14,999 रूपए कीमत में लांच किया है। इसे 6 जुलाई को कंपनी की आधिकारिक साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। यह स्मार्टफोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 6.44 इंच 2.5D कर्वड HD
प्रोटेक्शन - कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 4
प्रोसेसर - 1.8 GHz, हेक्सा कोर स्नैपड्रैगन 650
ओ.एस - एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.0, MIUI 8
रैम - 4 GB
रोम - 128 GB
कैमरा - 16 MP रियर, 5 MP फ्रंट
बैटरी - 4850 mAH
नेटवर्क - 4G
खास फीचर्स - अल्ट्रा थिन मेटल बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर