जल्द भारत में उपलब्ध होगा विश्व का सबसे पतला लैपटाॅप
4/9/2016 9:28:35 AM

जालंधर : ग्लोबल प्रिंटिंग और पर्सनल कम्प्यूटर की मुख्य कम्पनी एचपी ने वीरवार को विश्व का सबसे पतला लैपटाॅप एचपी स्पेक्टर लांच किया है जिसका वजन 1.1 किलोग्राम और यह एएए बैटरी (10.4 एमएम) से भी पतला है। इसमें इंटेल कोर आई5 और आई7 प्रोसैसर लगा है। 1,249 डाॅलर की कीमत वाले इस लैपटाॅप की भारतीय कीमत के बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन यह भारतीय बाजार में जून तक उपलब्ध होगा।
इस डिवाइस में 13.3 इंच की फुल एचडी एज टू एज डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग किया गया है। एचपी ने इस डिवाइस में 512 जीबी की लाइटनिंग फास्ट पीसीआई साॅलिड स्टेट ड्राइव और 8 जीबी मेमोरी (रैम) दी गई है। स्पेक्टर में हाईब्रिड बैटरी दी गई है जिसे दो भागों में बांटा गया है ताकि इसे पतला बनाजा सकता है।
इस नोटबुक में कार्बन फाइबर बटन दिए गए हैं जो लाइटवेट होने के साथ-साथ मजबूत भी हैं। इसमें तीन यूएसबी टाइप सीटीएम और दो थंडरबोल्ट टीएम कनैक्टर लगे हैं। एचपी ने स्पेक्टर में इंटेल हाइपरबेरिक कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो पावरफुल प्रोसैसर के काम करते वक्त इसे थंडा रखने में मदद करते हैं।