लेनोवो ने लांच किया सबसे सस्ता लैपटाॅप, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
4/12/2016 11:24:06 AM

जालंधर : लेनोवो ने भारत में अपना नया लैपटाॅप लांच किया है जो विंडोज 10 पर चलता है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर द्वारा लांच किए गए इस लैपटाॅप का नाम आईडियापैड 100एस (IdeaPad 100S) है और इसे पिछले साल आईएफए में लांच किया गया था। लेनोवो का यह लैपटाॅप आॅनलाइन स्टोर स्नैपडील पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 14,999 रुपए है।
आईडियापैड 100एस में 11.6 इंच की 1366 x768 पिक्सल डिस्प्ले लगी है। यह लैपटाॅप क्वार्ड-कोर इंटेल एटम जेड3735एफ प्रोसैसर पर चलता है जिसकी क्लाक्ड स्पीड 1.83GHz है और इसमें 2 जीबी रैम लगी है। इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।
लेनोवो आईडियापैड 100एस का वजन 1 किलोग्राम है। अगर आपको गाने सुनना पसंद है तो यह लैपटाॅप आपको जरूर पसंद आएगा क्योंकि इसमें डाॅल्बी एडवांस्ड आॅडियो उपलब्ध है। इसके फीचर्स की लिस्ट यहीं पर खत्म नहीं होती। इसमें 0.3 एमपी का वैब कैमरा और स्टैंडर्ट की-बोर्ड दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए आईडियापैड 100एस में ब्लूटूथ वी4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी 2.0, एचडीएमआई, हैडफोन जैक और माइक्रोफोन दिया गया है।
जहां तक बैटरी की बात है तो इसमें 2-सैल 39 वाॅट घंटों वाली बैटरी दी गई है और कम्पनी का दावा है कि यह 8 घंटों तक चल सकती है।