hp ने लांच किया ईलाइटबुक 1030 लैपटॉप, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन

5/17/2016 3:22:22 PM

जालंधर: अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी hp ने बिजनेस यूजर्स के लिए ईलाइटबुक-सीरीज में अपना नया लैपटॉप ईलाइटबुक 1030 लांच कर दिया है जिसकी कीमत 1,249 डॉलर (करीब 80,000 रुपए) रखी गई है और इसकी बिक्री इसी महीने से शुरू होगी।

इस लैपटॉप के बेस वेरिएंट में 13.3 इंच की नॉन-टच फुल-एचडी डिस्प्ले शामिल है जबकि दूसरे वेरिएंट में टच के साथ क्वाड-एचडी स्क्रीन दी गई है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी मौजूद है। खास बात यह है कि इस लैपटॉप को पूरी तरह से मेटल के ''डायमंड कट'' डिजाइन के तहत बनाया गया है। 

इस फैनलेस लैपटॉप में 13 घंटे तक के बैटरी बैकअप के साथ इंडस्ट्री का पहला सेल्फ-हीलिंग BIOS सिस्टम दिया गया है, साथ ही इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला 6th जेनरेशन इंटेल कोर एम प्रोसेसर मौजूद है। मैमरी की बात की जाए तो 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ इसमें 16 जीबी रैम दी गई है। इसके अन्य फीचर्स में ऑन-सेंसर फिंगरप्रिंट रीडर, बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो माइक्रो-यूएसबी 3.0 पोर्ट, वाई-डाई, डब्ल्यूलैन 802.11ए,सी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स मौजूद हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static