मुश्किलों में एप्पल, खतरनाक वायरस बना रहा यूजर्स को निशाना

3/8/2016 6:25:13 AM

जालंधर : एप्पल को बीते कुछ महीनों से कई तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। हाल ही में पता लगा है कि मैक आपरेटिंग सिस्टम एक्स (OS X) के यूजर्स एक खतरनाक रैंसमवेयर नाम के मालवेयर का शिकार बन रहे हैं। यह मालवेयर ट्रांसमिशन बिट टोरेंट क्लाइंट एप में पाया गया है। जिन यूजर्स ने इस मालवेयर से प्रभावित एप को डाऊनलोड किया है वह कीरेंगर मालवेयर का शिकार भी बन गए हैं जिस कार यूजर्स की हार्ड ड्राइव में इंस्टाल करने से तीन दिन बाद पूरी तरह इंक्रिपट कर देगा।

पालो-आल्टो नैटवर्क की एक रिपोट के मुताबिक एप्पल की तरफ से गेटकीपर सिक्योरिटी व्यवस्था द्वारा इस मालवेयर को फैलने से रोकनो के लिए कदम उठाए गए हैं। इसका मतलब यह है कि इस मालवेयर के साथ प्रभावित वर्जन दूसरे यूजर्स की तरफ से इंस्टाल नहीं किए जाएगा लेकिन जो यूजर्स इस मालवेयर की चपेट में आ चुके हैं उनके लिए यह कोई मदद नहीं कर सकता। फिलहाल ट्रांसमिशन की तरफ से यूजर्स को इसके सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जना 2.91 को अप्पग्रेड करने के लिए कहा गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static