व्हाट्सएप में मिलेगा फेसबुक और ट्विटर जैसा नया फीचर

6/24/2016 12:35:28 PM

जालंधर -  दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप्प का क्रेज युवा पीढ़ी के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसा नया फीचर लाने की तैयारी में है जो ट्विटर और फेसबुक में पहले से ही उपलब्ध है। 

कंपनी अब फेसबुक में नए Mention फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यानी किसी चैट के दौरान आपको किसी यूजर्स को बुलाना है तो आप मेंशन के जरिए उसे टैग कर नोटिफिकेशन दे सकते हैं। यह फीचर ऐसे ही काम करेगा जैसे कि फेसबुक और ट्विटर में '@' लगाकर लोगों को टैग किया जाता है। 

इसके अलावा इस फीचर में किसी यूजर को ग्रुप में जोड़ना भी आसान होगा। इसके लिए एक खास लिंक जेनेरेट होगा जिसे सेंड करके किसी यूजर को व्हाट्सएप ग्रुप में एड किया जा सकेगा।  खबरों की माने तो यह फीचर सबसे पहले व्हाट्सएप के iOS बीटा वर्जन में दिया जाएगा, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आम लोगों के लिए कब जारी होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static